*आवारा तत्वों पर लगाई जाएगी लगाम*
आज छिंदवाड़ा सीएसपी एवं कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत अपने पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया एवं आवारा तत्व एवं असमाजिक गतिविधियों को करने वाले युवकों को फटकार लगाई एवं बिना नंबर की गाड़ियां चलाने वाले युवकों पर चालान भी काटा साथ ही सड़क पर शराब का सेवन करने वाले युवकों को भी फटकार लगाई।।
*आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाई जाएगी रोक।।*
*बाहर से आकर रहने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाएगी नजर।।*
छिंदवाड़ा सीएसपी एवं कोतवाली टीआई पुलिस बल के साथ फवारा चौक से होते हुए मानसरोवर कॉन्पलेक्स नए बस स्टैंड गुलाबरा से होते हुए मोहन नगर मानसरोवर तक भ्रमण किया रास्ते में खड़े झुंड में युवकों की भी जानकारी प्राप्त की।।