*छिन्दवाड़ा/ सुप्रसिद्ध बालीवुड सिंगर रितु पाठक की आवाज पर आज थिरके छिन्दवाड़ा के नवजवान।*
*श्री सत्य स्नेह फाउंडेशन द्वारा आयोजित लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट में अपनी प्रस्तुति सुप्रसिद्ध बालीबुड सिंगर रितु पाठक ने अपनी प्रस्तुति दी।। स्थानीय दशेहरा मैदान पोला ग्राउंड में कायक्रम रात 10 बजे हुआ प्रारम्भ।।
युवाओं को सामाजिक कार्य से जोड़ने के लिए हुए कायक्रम।।
युवाओं ने भी रितु पाठक जी का फूलो के गुलदस्ते से किया सम्मान।।
कायक्रम के आयोजकों ने भी कहा कि आगे इससे भी बड़े कायक्रम सत्य स्नेह फाउंडेशन द्वारा किए जाएंगे।।
जिससे लोगो का सामाजिक कार्यो को करने के लिए रुझान बढ़े।।
nice